scorecardresearch

Shivling: ऐसा अविश्वसनीय शिवलिंग...जिसमें एक लाख छेद होने का है दावा, जानिए इसकी मान्यताएं

पहेली(Paheli) में आज ऐसे अद्भुत शिवलिंग(shivling) की बात करेंगे, जिसमें एक लाख छेद होने का दावा किया जाता है. जो आकार में एक काले कैलास पर्वत सा नजर आता है. लेकिन सबसे बड़ा आश्चर्य तो ये कि इस शिवलिंग( incredible shivling) का कितना भी जलाभिषेक (jalabhishek) करों, पानी सीधे पाताल की अतल गहराइयों में समा जाता है. वहीं इसके एक छिद्र को अक्षयकुंड(AkshayKund) कहा जाता है. जिसका पानी कभी नहीं सूखता.