कहते हैं कि वृंदावन(Vrindavan) में एक जगह ऐसी है जहां रात में रुकना मना है और जो भी रात में यहा रुका वह अनहोनी का शिकार हो गया. मान्यता है कि ब्रजमंडल(Braj Mandal) के वृंदावन(Vrindavan) में सूर्यस्त के बाद स्वयं श्रीकृष्ण(Lord Shri Krishan) का राधा रानी(Radha Rani) के साथ धरती पर अवतरण होता है. वो ना सिर्फ निधिवन में आते हैं गोप-गोपियों से वहां रास रचाते हैं. बल्कि अपने आने के सबूत भी छोड़ जाते हैं. जानिए वृंदावन के निधिवन का क्या रहस्य है.