हिंदुस्तान के मंदिरों में कई अलग अलग कहानियां आपने सुनी होगी. कही आपने सुना होगा कि किसी मंदिर में कोई चमत्कार होता है तो किसी मंदिर के साथ कोई पौराणिक कहानी जुड़ी हुई है. लेकिन एमपी के अछरु मंदिर में एक चमत्कार देखने को मिलता है. कहा जाता है कि यहां पर माता स्वयं प्रसाद देती है. अगर आपकी मनोकामना पूरी होने वाली होगी तो आपको तुरंत प्रसाद मिल जाएगा. अछरु माता मंदिर में भक्तों की मनवांछित इच्छा पूरी करते कुंड की क्या है पहेली, देखिए
You must have heard many different stories in the temples of India. Somewhere you must have heard that some miracle happens in some temple and some mythological story is associated with some temple.