Paheli: मध्य प्रदेश के रायसेन किले में आज भी मौजूद है पारस पत्थर? यह रहस्य हर कोई जानना चाहता है. रायसेन के लोगों का कहना है कि इस किले में एक जिन्न है जो इस पारस पत्थर की रखवाली करता है. इस वजह से कहा जाता है कि किसी को भी अभी तक यह पारय पत्थर नहीं मिला है.