scorecardresearch

Hanuman Ji के 12 चमत्कारी नाम, हर संकट और बाधा का होगा नाश, जानें पूजा की अचूक विधि

'गुड न्यूज़ टुडे' के शो 'प्रार्थना' में हनुमान जी के 12 चमत्कारी नामों और उनकी महिमा का विस्तार से वर्णन किया गया है. शो में बताया गया, 'हनुमान जी के 12 नामों के जाप से हर विपदा टाली जा सकती है.' ट्रांसक्रिप्ट के अनुसार, अंजनी सुत, वायु पुत्र, महाबली और लक्ष्मण प्राण दाता जैसे नामों का जाप धन, संतान प्राप्ति और शत्रु नाश के लिए अत्यंत लाभकारी है. इसमें पीले कागज और भोजपत्र पर इन नामों को लिखकर मुख्य द्वार या लॉकेट में धारण करने के उपाय भी बताए गए हैं.