scorecardresearch

भगवान शिव, मां दुर्गा और शनिदेव की Chalisa के 40 उपाय, जिससे आपके जीवन में भर जाएंगी खुशियां

कहते हैं कि चालीसा लोक भाषा में लिखी गई देवों की वो स्तुति है, जिसको श्रद्धा के साथ गाने से देव कृपा बरसती है. लोक भाषा में होने की वजह से ये न केवल काफी आसान होती है, बल्कि जल्द जुबान पर चढ़ भी जाती है. इसीलिए सभी देवों की चालीसा आपको मिल जाएगी. हनुमान चालीसा और उसकी शक्ति के बारे में तो हर कोई जानता है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे भगवान शिव, मां दुर्गा और शनिदेव की चालीसा के बारे में.

It is said that Chalisa is the praise of the gods written in the folk language, which, when sung with reverence, showers God's grace. Being in the folk language, it is not only very easy, but it also gets on the tongue very quickly. That is why you will get the Chalisa of all the gods. Everyone knows about Hanuman Chalisa and its power. But today we will tell you about the Chalisa of Lord Shiva, Maa Durga and Shani Dev.