scorecardresearch

Akshay Navami 2023: अक्षय नवमी का महत्व और इस दिन कैसे करें आंवले के पेड़ की पूजा? जानिए

आंवला कार्तिक मास का अमर फल है. अक्षय नवमी का पर्व आंवले से संबंध रखता है. कार्तिक शुक्ल की नवमी तिथि को आंवला नवमी कहा जाता है. माना जाता है कि इसी दिन से द्वापर युग का आरंभ हुआ था. इसी दिन कृष्ण ने कंस का वध भी किया था और धर्म की स्थापना की थी. आंवले को अमरता का फल भी कहा जाता है. इस दिन आंवले का सेवन करने से सेहत का वरदान मिलता है. आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन करने से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Akshay Navami also known as Amla Navami and much more about it.