scorecardresearch

Navratri Ashtami: मां महागौरी देंगी खुशियों का वरदान, जानिए नवरात्रि की महाष्टमी की महिमा

मां महागौरी की 4 भुजाएं हैं और मां का वाहन वृषभ है. मां महागौरी नवदुर्गा का आठवां स्वरूप है और अष्टमी तिथि को देवी के इसी स्वरूप की उपासना की जाती है. मां की महिमा अपार है. कहते हैं दुर्गाष्टमी के दिन गौरी मां की उपासना और ध्यान करने से सर्वकल्याण होता है. विवाह संबंधी तमाम बाधाओं के निवारण में भी इनकी पूजा अचूक होती है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance and puja vidhi for Maha Ashtami (eighth day) of Navratri.