scorecardresearch

Shaligram: बड़ा दिव्य और चमत्कारी है भगवाण विष्णु का शालिग्राम स्वरूप, जानिए पूजा विधि

शालिग्राम रूप में भगवान विष्णु की पूजा से हर तरह की व्याधियों का अंत हो जाता है. कहते हैं कि शालिग्राम के दर्शन मात्र से ही मनोकामनाओं की पूर्ति हो जाती है. संपन्नता और समृद्धि के लिए भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरुप की मूर्ति स्थापित करें. हर बृहस्पतिवार को पंचामृत बनायें और शंख में भरकर भगवान का अभिषेक करें. उस पंचामृत का सेवन करें और घर के सभी लोगों में इसका वितरण करें.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain all about Shaligram, a form of Lord Vishnu.