आज अनंत चतुर्दशी है, जब गणपति बाप्पा अपने धाम लौटते हैं। इस दिन श्रीहरि और माता लक्ष्मी की आराधना से सौभाग्य में वृद्धि होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीवेद व्यास ने गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक श्री गणेश को महाभारत कथा सुनाई थी। कथा पूरी होने पर गणेश जी का तापमान बढ़ गया, जिसे शांत करने के लिए वेदव्यास जी ने उन्हें सरोवर में स्नान कराया।