scorecardresearch

Apara Ekadashi 2025: परम फलकारी है अपरा एकादशी, जानिए महिमा, व्रत विधि और महाउपाय

ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की अपरा एकादशी के विषय में भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर से कहा, "ये एकादशी अपार धन देने वाली है और जो मनुष्य इस एकादशी का व्रत रखते हैं, वो संसार में प्रसिद्ध हो जाते हैं।" इसी माह में वट सावित्री का व्रत भी होता है, जिसमें महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए बरगद वृक्ष की पूजा करती हैं। कार्यक्रम में श्री हरि विष्णु की कृपा पाने हेतु पूजा विधि और विभिन्न मंत्रों के जाप का महत्व भी समझाया गया।