scorecardresearch

Ashtalakshmi: परमफलदायी है मां लक्ष्मी की उपासना, जानिए मां लक्ष्मी के आठ स्वरूपों की महिमा

ये बात सभी जानते हैं कि धन-संपन्नता पाने के लिए मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है. मां लक्ष्मी के आठ अलग-अलग स्वरूप हैं, जिन्हें अष्टलक्ष्मी कहा गया है और अपने हर स्वरूप में मां लक्ष्मी भक्तों का कल्याण करती हैं. अष्टलक्ष्मी अपने नाम के अनुसार फल देती हैं. इसलिए आपको अपनी मनोकामना और सुख-समृद्धि की चाहत के अनुसार देवी लक्ष्मी के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना करनी चाहिए.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Ashtalakshmi- the eight manifestations of Lakshmi.