scorecardresearch

Astro: पेड़-पौधे से बदलेंगे भाग्य, जानें ग्रह-नक्षत्रों को साधने के अचूक ज्योतिषीय उपाय

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार हरे भरे पौधे आपकी किस्मत संवार सकते हैं और ग्रहों की ताकत बढ़ा सकते हैं। 'ग्रहों को मजबूत करने का सबसे सरल उपाय है पौधे लगाना', इस मान्यता के साथ कार्यक्रम 'हूँ स्वीकार' में बताया गया कि कैसे सूर्य के लिए मदार, शनि के लिए शमी और विष्णु-लक्ष्मी की कृपा के लिए तुलसी जैसे विशिष्ट पौधे आपकी कुंडली के ग्रहों को मजबूत कर जीवन में सकारात्मकता ला सकते हैं। विभिन्न ग्रहों से संबंधित पौधों और उनके रोपण व पूजन की विधि पर भी प्रकाश डाला गया।