scorecardresearch

Astro: देवगुरु बृहस्पति की कृपा से शीघ्र होगा विवाह और मिलेगा मन का मीत, जानिए महाप्रयोग

बृहस्पति किसी महिला के विवाह का सबसे महत्वपूर्ण ग्रह है. बिना बृहस्पति के किसी महिला का विवाह हो ही नहीं सकता. बृहस्पति किसी पुरुष के जीवन में उसके जीवनसाथी के बारे में बताता है. बृहस्पति ही पुरुष के वैवाहिक जीवन को संतुलित करता है. परंतु अगर बृहस्पति विवाह में बाधा दे तो विवाह का होना मुश्किल होता है. बृहस्पति की कुछ स्थितियां व्यक्ति के विवाह के लिए काफी समस्याएं पैदा करती हैं. माना जाता है कि बृहस्पति देवताओं के भी गुरु हैं. देवताओं ने बृहस्पति जी से ही ज्ञान हासिल किया है. स्वयं देवता भी इनकी आराधना करते हैं. कहा जाता है कि अगर आपकी कुंडली के सारे ग्रह गलत दिशा में हों, लेकिन गुरु ग्रह सही दिशा में हो तो आपके ऊपर ग्रहों की अशुभ छाया नहीं पड़ सकती .