गुड न्यूज़ टुडे के खास कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर गीतिका पंत ने विवाह में हो रही देरी के ज्योतिषीय कारणों और उपायों पर चर्चा की. कार्यक्रम में प्रेम विवाह में आने वाली बाधाओं, वैवाहिक जीवन की समस्याओं और उनके समाधान के लिए ग्रहों की भूमिका को विस्तार से बताया गया. एक ज्योतिषी के अनुसार, ‘पितृ दोष जब घर में पितृ दोष होता है उस कारण से भी वैवाहिक संबंध नहीं बनते क्योंकि पितरों के आशीर्वाद से ही वंश वृद्धि होती है’. कार्यक्रम में बताया गया कि पुरुषों के विवाह में शुक्र और महिलाओं के विवाह में बृहस्पति ग्रह की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसके अलावा, विभिन्न राशियों पर ग्रहों के प्रभाव और पितृ दोष जैसे योगों के निवारण के लिए भगवान शिव, सूर्य देव की उपासना और विशेष मंत्र जाप जैसे कई महाउपाय भी सुझाए गए.