scorecardresearch

Astro: धोखे से बचने के लिए कुंडली में किन ग्रहों को करें मजबूत? जानें ज्योतिष के महाउपाय

मुंह में राम बगल में छुरी, ये कहावत तो हम सभी ने सुन रखी है. कुछ लोगों की फितरत होती है वो अपने स्वार्थ के अनुसार दूसरे इंसान से व्यवहार करते हैं. किसी के भरोसे के साथ छल करते हैं या यूं कहें कि अपना उल्लू सीधा करते रहते हैं और अपना मतलब निकलने पर पहचानते तक नहीं है. आज के एपिसोड में हम यहीं जानने की कोशिश करेंगे कि जीवन में क्यों मिलता हैं हमें धोखा. और इसके पीछे के ज्योतिषीय कारण कौन से होते हैं और कुंडली में कौन से भाव इसके लिए जिम्मेदार होते हैं. साथ ही जानेंगे इस धोखे के संकट से बचने का निवारण.