scorecardresearch

Prarthna Ho Sweekar: गणपति की कृपा से पाएं कर्ज मुक्ति, जानें ज्योतिषीय कारण और उपाय

कर्ज एक ऐसी समस्या है जो जीवन में मुश्किलें बढ़ा सकती है. ज्योतिष के अनुसार कुंडली के कुछ योग कर्ज बढ़ाते हैं, वहीं कुछ ग्रह इसे चुकाने में मदद करते हैं. एक विशेषज्ञ के अनुसार, "गणेश जी एक ऐसे देवता हैं जो कि शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं," और उनकी उपासना व विशेष मंत्र जाप "ओम गंग गणपते नमः" से कर्ज मुक्ति संभव है.