scorecardresearch

Hanuman Puja: मंगलवार को हनुमान जी को पान चढ़ाने से दूर होंगे मंगल और शनि दोष, जानें सही विधि और नियम

मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान अर्पित करने से मंगल और शनि दोषों से मुक्ति मिल सकती है। गुड न्यूज़ टुडे के इस विशेष कार्यक्रम में बताया गया है कि हनुमान जी को चढ़ाया जाने वाला पान मीठा और रसीला होना चाहिए, जिसमें कत्था, गुलकंद और सौंफ का प्रयोग हो, लेकिन चूना, तंबाकू या सुपारी का नहीं। वक्ताओं के अनुसार, 'पान हमारे यहाँ जो बीड़ा लगाते हैं तो जो पीड़ा हर लेता है', इसलिए इसे संकटमोचन को अर्पित करना शुभ माना जाता है। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि लगातार नौ मंगलवार तक विधि-विधान से पान चढ़ाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन की बाधाएं दूर होती हैं।