scorecardresearch

Bhadrapada Month 2022: भाद्रपद की महिमा है खास, इस महीने ये विशेष उपाय करने से बदल सकता है आपका भाग्य

चातुर्मास के चार मास और हर मास बेहद खास. जी हां चातुर्मास के पहले महीने यानी सावन की पूरी महिमा आप जान चुके हैं. अब बारी है चातुर्मास के दूसरे महीने यानी भाद्रपद की. जिसे कुछ लोग भादों के नाम से भी जानते हैं. तो आखिर भाद्रपद को दैवीय कृपा का महीना क्यों कहा जाता है, क्यों इस महीने में पूजा उपासना को बेहद खास माना जाता है. इन्हीं सवालों के जवाब चलिए जानते हैं प्रार्थना हो स्वीकार में.

Four months of Chaturmas and every month is very special. Yes, you have known the full glory of the first month of Chaturmas Now it is the turn of the second month of Chaturmas Bhadrapada. Which some people also know by the name of Bhadon.