आज GNT की खास पेशकश में भाई दूज पर्व के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई, जो इस साल 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. कार्यक्रम में प्रस्तोता सुनीता रॉय शर्मा ने यमराज और उनकी बहन यमुना की पौराणिक कथा के साथ-साथ मृत्यु के देवता यमराज और उनके सचिव चित्रगुप्त की पूजा के विधान को भी समझाया. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, 'जो भाई इस दिन अपनी बहनों से तिलक करवाते हैं, उनके हाथ का बना हुआ खाना खाते हैं, उपहार देते हैं, उनकी रक्षा स्वयं यमराज करते हैं.