गुड न्यूज़ टुडे पर सुनीता राय शर्मा के साथ जानिए धन और आरोग्य के पर्व धनतेरस का महत्व। इस विशेष रिपोर्ट में भगवान धन्वंतरि, धन के देवता कुबेर और माँ लक्ष्मी की पूजा के विधान पर विस्तार से चर्चा की गई है। जानकारों के अनुसार, 'हो सके तो कम से कम चांदी का बर्तन अवश्य खरीदना चाहिए या चांदी का छोटा सिक्का लेना चाहिए और उसको लाकर के माता के सामने रखकर उसका पूजन करना चाहिए.