scorecardresearch

Navratri 2023 Day 7: नवरात्रि के सातवें दिन ऐसे करें मां कालरात्रि की पूजा, जानिए लगाएं किन चीजों का भोग

Navratri 2023 Day 7: आज नवरात्रि का सातवां दिन है और सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में बेहद भयानक है, लेकिन ये हमेशा ही शुभ फल ही देने वाली हैं. इसीलिए इनका एक नाम 'शुभंकारी' भी है. मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरुप हैं, इनका रंग काला है और ये तीन नेत्रधारी हैं. मां कालरात्रि के गले में विद्युत् की अद्भुत माला है.

Maa Kalratri is worshipped on the seventh day of the nine-day-long festival of Navratri. In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Maa Kalratri.