scorecardresearch

राम नाम के जाप से बनेंगे बिगड़े काम, जानिए स्वास्थ्य, विवाह और संतान प्राप्ति से जुड़े महाप्रयोग

जीएनटी के विशेष कार्यक्रम 'प्रार्थना हूँ स्वीकार' में प्रस्तोता सुनीता राय शर्मा ने राम नाम की महिमा पर प्रकाश डाला। इस कड़ी में बताया गया कि कैसे दो अक्षरों के इस महामंत्र के जाप से स्वास्थ्य समस्याओं, शनि पीड़ा, और मुकदमों जैसी बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है। कार्यक्रम में एक विद्वान ने तुलसीदास जी का उल्लेख करते हुए कहा, 'कलयुग में जो राम नाम जपेगा वही केवल व्यक्ति इस कली के प्रभाव से बचेगा अर्थात कलयुग में केवल राम का नाम ही आधार है.