scorecardresearch

Astro: चमत्कारी है श्रीफल, अच्छी सेहत का वरदान और ग्रह बाधा दूर करने के लिए करें ये उपाय

पूजा में नारियल, जिसे श्रीफल भी कहते हैं, का विशेष महत्व है क्योंकि इसके बिना कोई भी भव्य पूजा या अनुष्ठान पूरा नहीं होता। एक विशेषज्ञ के अनुसार, 'जैसा कि नाम से ही आस्था है कि श्री फल श्री युक्त। माने लक्ष्मी ऐश्वर्य जिसके पास होता है उसको हम लोग श्री फल कहते हैं।' यह फल धार्मिक आस्था का प्रतीक होने के साथ औषधीय गुण भी रखता है और ज्योतिषीय उपायों से ग्रह दोष दूर कर सकता है; कार्यक्रम में पंजाब स्थित एक प्राचीन पांडवकालीन शिवधाम और वर्षा का पूर्वानुमान बताने वाले नौतपा की भी जानकारी दी गई।