scorecardresearch

Astro: देवगुरु Brihaspati दूर करेंगे विपत्ति, बरसेगी शुभता और बढ़ेगी संपत्ति, जानिए तीन महायोग के बारे में

नवग्रहों में बृहस्पति को गुरु और मंत्रणा का कारक माना जाता है. देव गुरू बृहस्पति की कृपा के बिना जीवन में खुशियों का संचार संभव नहीं है. ज्योतिषी मानते हैं कि कुंडली में अगर बृहस्पति मजबूत हो तो जीवन में इंसान तरक्की करता है. क्योंकि सबसे बड़ा और शुभ ग्रह है बृहस्पति जिस तरह गुरू का स्थान देवताओं से भी ऊंचा है. उसी तरह बृहस्पति का स्थान भी ग्रहों में सबसे ऊंचा है. आज हम आपको बृहस्पति के तीन महायोगों के बारें में बताने जा रहे हैं. ज्योतिष के जानकार ये मानते हैं कि गुरू ग्रह बृहस्पति आपके जीवन की दिशा बदल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन से हैं वो अद्वितीय योग जो आपके जीवन को सुखमय बना सकते हैं.