scorecardresearch

Importance of Rudraksha: शिव जी के आंसू रुद्राक्ष कैसे करेंगे शनि कष्टों का अंत? जानिए महिमा

भगवान शिव के नेत्रों से निकले रुद्राक्ष को नकारात्मक शक्तियों और शनि के कष्टों से बचाने वाला माना जाता है. शनि के गुरु महादेव का अंश होने के कारण यह शनि पीड़ा शांत करने में सहायक है. विशेषज्ञ कहते हैं कि 'जो विवाहित महिलाएं हैं वो इसको ना पहनें'. विभिन्न मुखी रुद्राक्ष अलग-अलग समस्याओं और राशियों के लिए लाभप्रद बताए गए हैं.