गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में सुनीता राय शर्मा के साथ जानिए दीपावली के पर्व पर दीयों और उनसे जुड़े महाप्रयोगों का महत्व. कार्यक्रम में ज्योतिष के जानकार बताते हैं, 'जिनके जीवन में अंधकार है, प्रकाश की कामना चाहते हैं कि जीवन के सारे अंधकार दूर उन लोगों को भगवती महालक्ष्मी का जो मंत्र है वह ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी' इस खास पेशकश में एक मुखी दीपक से लेकर छह मुखी दीपक जलाने की महिमा और उनसे स्वास्थ्य, धन-समृद्धि और शत्रु बाधा निवारण जैसे लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई है. साथ ही, महानिशा की रात में किए जाने वाले विशेष उपाय जैसे हल्दी, कौड़ी, चांदी के सिक्के और गोमती चक्र के प्रयोगों के बारे में भी बताया गया है, जिनसे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर जीवन में सुख-संपन्नता लाई जा सकती है.