scorecardresearch

Chakshushi Vidya Benefits: आंखों की समस्या दूर करेगी 'चाक्षुषी विद्या', जानें कैसे करना है इसका प्रयोग

नेत्ररोग दूर करने के लिए रामबाण उपासना है भगवान सूर्य की 'चाक्षुषी विद्या'. यह एक गायत्री छन्द है. इसका उल्लेख कृष्ण यजुर्वेद में किया गया है. इसमें नेत्र ज्योति की रक्षा के लिए भगवान सूर्य से प्रार्थना की गयी है. आंखों की रक्षा के लिए इस विद्या में अद्भुत मंत्र हैं.

The panacea for curing eye diseases is the worship of Lord Surya's 'Eye Science'. This is a Gayatri verse. It has been mentioned in Krishna Yajurveda. In this, prayer has been made to Lord Surya for the protection of eye light. There are wonderful mantras in this Vidya to protect the eyes.