scorecardresearch

श्रीगणेश की कृपा से पूरी होंगी मनोकामनाएं, जानें महाउपाय

गणपति अपने भक्तों को सुख-समृद्धि, और शक्ति का वरदान देते हैं. बप्पा के भक्त अपने भगवान पर अटूट विश्वास रखते हैं तो बप्पा भी अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते. भगवान गणेश को सबसे ज्यादा मोदक का भोग लगाया जाता है. इसके पीछे भी एक पौराणिक कथा है. गणेश जी को नियमित मोदक चढ़ाने से कभी भी धन का अभाव नहीं होता.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we suggest some measures related to Ganesh Puja.