scorecardresearch

Ganesh Visarjan 2024: प्रतिमा विसर्जन पर बरसेगी गणपति की कृपा, जानिए अनंत चतुर्दशी और विसर्जन की महिमा

दस दिनों तक अनवरत चली आराधना पूर्ण हो गई है. गजानन को जल में विसर्जित किया जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रीवेद व्यास ने गणेश चतुर्थी से श्रीगणेश को महाभारत कथा लगातार दस दिन तक सुनाई थी. दस दिन बाद जब वेद व्यास जी ने आंखें खोलीं तो पाया कि दस दिन की मेहनत के बाद गणेश जी का तापमान बहुत बढ़ गया है.