scorecardresearch

Astro: केतु का प्रकोप खत्म करेंगे गणपति, जानें कुंडली के दोष, वास्तु उपाय और श्री गणेश की चमत्कारी पूजा विधि

गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में सुनीता राय शर्मा के साथ जानें ज्योतिष में छाया ग्रह केतु और भगवान गणेश के बीच का गहरा संबंध। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे गणपति की उपासना से केतु के नकारात्मक प्रभावों को शांत किया जा सकता है। एक ज्योतिष विशेषज्ञ के अनुसार, 'भगवान गणेश केतु ग्रह के नियंत्रक देव हैं। जब नियंत्रक देव की हम आराधना करेंगे तो वह ग्रह अपने आप ही सकारात्मक प्रभाव देना शुरू कर देगा.