गणपति को प्रथम पूज्य और बुद्धिदाता माना गया है। उनकी उपासना से हर कामना सिद्ध होती है और जीवन की विघ्न बाधाएं दूर होती हैं। गणपति की कृपा से जीत का वरदान मिलता है। एक जानकारी के अनुसार, "गणेश जी गणों के ईश्वर हैं। भगवान महादेव के सभी गण इनके अधीन आते हैं। इनकी उपासना करने से किसी भी प्रकार की असुविधा, नेगेटिव एनर्जी या समस्या दूर हो जाती है।" गणपति की पूजा से बुद्धि तेज होती है और परिवार में समृद्धि आती है। नव ग्रह दोष दूर होते हैं और घर में खुशियों का प्रवेश होता है.