scorecardresearch

Aditya Hridaya Stotra: शिक्षा में सफलता के लिए कैसे करें सूर्य उपासना और क्या है आदित्य हृदय स्तोत्र का महत्व? जानिए सबकुछ

गुड न्यूज़ टुडे के खास कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर Geetika Pant ने शिक्षा और करियर में सफलता के लिए सूर्य उपासना के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम में बताया गया कि 'शिक्षा में तरक्की और सफलता के लिए सूर्य देव की उपासना बेहद कारगर मानी गई है।' ज्योतिषीय दृष्टिकोण से सूर्य को ज्ञान और एकाग्रता का स्वामी माना जाता है। यदि कुंडली में सूर्य कमजोर हो, तो शिक्षा में बाधाएं आती हैं, जिन्हें आदित्य हृदय स्तोत्र के पाठ और सूर्य के बीज मंत्रों के जाप से दूर किया जा सकता है। Geetika Pant ने विद्यार्थियों के लिए सूर्य नमस्कार, ब्रह्म मुहूर्त में उठने और पिता का सम्मान करने जैसे अचूक उपाय साझा किए। इसके अलावा, सूर्य के 21 चमत्कारी नामों और रविवार के विशेष नियमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई, जो स्मरण शक्ति बढ़ाने और जीवन में तेज लाने में सहायक हैं।