सावन का महीना भगवान शंकर की विशेष कृपा का समय होता है, और इस दौरान शिवोपासना का बड़ा महत्व है. महादेव को प्रसन्न करने का सबसे अचूक उपाय रुद्राभिषेक है. ऐसा माना जाता है कि समुद्र मंथन से निकले हलाहल विष का पान कर भगवान शिव नीलकंठ कहलाए, इसलिए श्रावण मास में उनकी पूजा से कष्ट दूर होते हैं. रुद्राभिषेक से ग्रहों की शांति होती है, घर की अशांति दूर होती है, जीवनसाथी के संग प्रेम और विश्वास बढ़ता है, तथा संतान प्राप्ति के योग बनते हैं. यह घर में समृद्धि लाता है और व्यापार व करियर में तरक्की देता है.