scorecardresearch

Navratri में दुर्गा सप्तशती से पाएं हर मनोकामना का वरदान, जानिए पाठ के नियम और महाउपाय

शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्रि में माँ दुर्गा की कृपा पाने के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ सबसे उत्तम साधन माना जाता है. मार्कंडेय ऋषि द्वारा रचित इस ग्रंथ में 13 अध्याय और 700 श्लोक हैं, जो तीन भागों में विभाजित हैं. ज्योतिषी कहते हैं कि नवरात्रि में इसका पाठ परम फलदायी और कल्याणकारी होता है.