कार्तिक मास को श्री हरि और माँ लक्ष्मी की कृपा पाने का पावन महीना माना जाता है. ज्योतिष में इसे दिव्य मास कहा गया है. इस माह में भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जागते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. पुराणों में कार्तिक की महिमा का उल्लेख है: "न कार्तिक समो मासो न कृतेन समं योगं, न वेद सदृशम शास्त्रं न तीर्थम गंगा समं।" अर्थात कार्तिक के समान कोई अन्य मास श्रेष्ठ नहीं है. इस महीने में गंगा स्नान, दीप दान और तुलसी पूजन का विशेष महत्व है. गंगा स्नान से अरोग्यता और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.