आज पवित्र सावन का तीसरा सोमवार है। देशभर के शिवालयों में जलाभिषेक और दर्शन की व्यवस्था की गई। हरिद्वार से देवघर तक बम बम भोले की गूंज सुनाई दी। उज्जैन में भगवान महाकाल का भव्य दिव्य शृंगार किया गया। नासिक के त्रयंबकेश्वर मंदिर में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई गई। 30 जुलाई को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सैटेलाइट निसार लॉन्च होगा.