scorecardresearch

Gopal Sahastranaam के महामंत्रों से होगी मोक्ष की प्राप्ति, जानिए पाठ की विधि और महाउपाय

भाद्रपद का हर दिन श्री कृष्ण की उपासना के लिए समर्पित हैं.माना जाता है कि इस पवित्र माह में श्री कृष्ण के श्लोकों और मंत्रों का जाप किया जाए तो इस संसार में वो सब कुछ हासिल किया जा सकता है जिसकी आपने तमन्ना की है. माना जाता है कि श्री कृष्ण की स्तुतियों से असंभव को भी संभव किया जा सकता है. आज हम आपको भगवान योग योगेश्वर की कृपा पाने के लिए उन चमत्कारिक स्तुतियों के बारें में आपको बताने जा रहे हैं. जिनका नियमित पाठ आपके जीवन में परिवर्तन ला सकता है. तो कौन सी हैं वो चमत्कारिक स्तुतियां..चलिए जानते हैं.