scorecardresearch

Hanuman Puja: मंगलवार को हनुमान जी को पान चढ़ाने से दूर होंगे मंगल और शनि दोष, जानें सही विधि और नियम

गुड न्यूज़ टुडे की इस विशेष रिपोर्ट में जानिए कि मंगलवार को हनुमान जी को पान चढ़ाने का क्या महत्त्व है और इसकी सही विधि क्या है। रिपोर्ट के अनुसार, हनुमान जी को पान अर्पित करने से शनि और मंगल दोष से मुक्ति मिल सकती है और जीवन के संकट दूर होते हैं। पान को 'बीड़ा' भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है कि हनुमान जी भक्त के कष्टों का बीड़ा उठाते हैं। पान बनवाते समय ध्यान रखें कि उसमें लौंग, इलायची, कत्था, गुलकंद और सौंफ हो, लेकिन चूना, तंबाकू और कटी हुई सुपारी का प्रयोग बिल्कुल न करें। आप 11, 21 या 51 पान के पत्ते अर्पित कर सकते हैं। इसके अलावा, रिपोर्ट में धन लाभ के लिए बरगद के पत्ते पर केसर से 'श्रीराम' लिखकर पर्स में रखने का उपाय भी बताया गया है। सही विधि से पान चढ़ाने पर हनुमान जी और शनि देव दोनों की कृपा प्राप्त होती है।