यह रिपोर्ट हरिद्वार में शिवालिक पहाड़ियों पर स्थित माँ मनसा देवी के सिद्ध पीठ की महिमा पर केंद्रित है, जिन्हें भगवान शिव की मानस पुत्री और नागों की देवी कहा जाता है। एक वक्ता के अनुसार, 'मुख्यतया माँ मनसा देवी के दर्शन करके वहाँ प्रसाद में नारियल अवश्य चढ़ाना चाहिए। नारियल का अर्थ है आपकी मन की कामना।' यह धाम एक शक्ति पीठ है, जहाँ माना जाता है कि देवी सती का मन गिरा था। यहाँ माँ पंचमुखी स्वरूप में दर्शन देती हैं और गर्भगृह में उनके साथ माँ महिषासुर मर्दिनी भी विराजती हैं.