scorecardresearch

Maha Mrityunjaya Mantra Benefits: शिव के महामृत्युंजय मंत्र से कैसे मिलेगी रोगों से मुक्ति, क्या है जाप का सही तरीका ? जानिए सबकुछ

गुड न्यूज़ टुडे के शो 'प्रार्थना हो स्वीकार' के इस विशेष एपिसोड में भगवान शिव के महामृत्युंजय स्वरूप की महिमा का वर्णन किया गया है। शो में बताया गया है कि कैसे शिव की आराधना और महामृत्युंजय मंत्र के जाप से गंभीर रोगों और अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिल सकती है। एंकर और विशेषज्ञ ने विभिन्न बीमारियों के लिए अलग-अलग मंत्रों, जैसे त्र्यक्षरी और दशाक्षरी मंत्र, के महत्व और जाप की विधि समझाई है। इसके अलावा, रुद्राभिषेक और पंचोपचार पूजा के लाभों पर भी प्रकाश डाला गया है।