पितृपक्ष चल रहा है और इस दौरान पितरों को श्राद्ध और तर्पण करके पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। माना जाता है इन दिनों किसी ना किसी जीव के रूप में पितृ धरती पर आते हैं और आशीर्वाद दे कर जाते हैं। इसलिए पशु-पक्षियों की सेवा करना भी जरूरी है। पितृपक्ष में पंचबली का विशेष महत्व है, जिसमें गाय, कुत्ता, कौआ, चींटी और देवताओं के लिए भोजन का अंश निकाला जाता है। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, पितृपक्ष में पूर्वज धरती पर आकर परिजनों को खुशियों का वरदान देते हैं.