scorecardresearch

कैसे पाएं Hanuman Ji का आशीर्वाद और पवनपुत्र को प्रसन्न करने के महाउपाय क्या हैं ? जानिए

संकटमोचन हनुमान ज्ञान और गुण के सागर हैं. हनुमान जी शिव जी के अंशावतार हैं और श्रीराम के अनन्य भक्त हैं. हनुमान जी शक्ति और ज्ञान के प्रतीक माने जाते हैं. इनकी उपासना से तुरंत कष्टों का नाश होता है. जीवन की हर तरह की बाधा दूर हो जाती है. हनुमान जी की विभिन्न स्तुतियों से जीवन में सफलता मिलती है और हर तरह के कष्टों का निवारण होता है. बजरंगबली को साधने के यूं तो तमाम तरह के तरीके हैं लेकिन हम आपको विशेष स्तुतियां और प्रयोग बता रहे हैं.

Sankatmochan Hanuman is the ocean of knowledge and virtue. Hanuman ji is an incarnation of Shiv ji and is an exclusive devotee of Shri Ram. Hanuman ji is considered the symbol of power and knowledge. Worshiping them immediately destroys the sufferings. All kinds of obstacles in life go away.