scorecardresearch

Mangal Dosh: जीवन पर कैसा होता है मंगल ग्रह का प्रभाव और कब होता है मंगल दोष, जानिए सबकुछ

मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है. मंगल शक्ति, ऊर्जा, आत्मविश्वास और पराक्रम का स्वामी है. मंगल का मुख्य तत्त्व अग्नि तत्व है. तांबा मंगल की धातु है और मंगल का अनाज जौ है. जमीन और जमीन से निकलने वाली चीजों पर मंगल का ही प्रभाव होता है. मेष और वृश्चिक मंगल की राशियां हैं. मंगल मकर राशि में सबसे मजबूत होता है और कर्क राशि में सबसे कमजोर होता है.

In astrology, Mars (Mangal) is called the commander of the planets. In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the impact of Mangal on life and all about Mangal Dosh.