scorecardresearch

दीपक जलाने का क्या है शास्त्रीय विधान, पूजा में दीपक का क्या है महत्व, जानिए

हिन्दू धर्म में पूजा के समय दीपक जलाने का अपना अलग ही महत्व है. पूजा के समय दीपक जलाने के पीछे यह मन्‍याता है कि इसे शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि बिना दीपक जलाए पूजा अधूरी मानी जाती है. साथ ही, ऐसा भी माना जाता घर में दीपक जलाने से वास्तु दोष दूर होता है. वैसे दीपक जलाने को सकारात्‍मक रूप में भी देखा जाता है, इसे अपने जीवन से अंधकार हटाकर प्रकाश फैलाने के तौर पर देखा जाता है. प्रकाश ज्ञान का प्रतीक होता है. मिट्टी का एक दीया और इसमें एक रूई की बाती और गाय की घी यही स्वरूप होता है आस्था के शास्त्रीय दीपक का जिसमें सबकुछ प्राकृतिक होता है.

Diyas symbolise goodness and purity, and lighting them denotes dispelling darkness and going into light.Lightning lamps are a means to get rid of darkness.