scorecardresearch

Bhopal में है भारत का सबसे बड़ा शिवलिंग, एक हाजिरी भर से पूरे होते हैं भक्तों के सारे काम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कुछ किलोमीटर दूर महादेव का विशाल शिवलिंग है. इस शिवलिंग की पूजा करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. ऐसा माना जाता है कि यहां लगने वाली हरेक हाजिरी की मुराद पूरी होती है. यह भारत का सबसे बड़ा शिवलिंग है. यह मंदिर सदियों से अधूरा है.

A few kilometers away from Bhopal, the capital of Madhya Pradesh, there is a huge Shivling of Mahadev. People come from far and wide to worship this Shivling.