scorecardresearch

Astro: घर का मंदिर कहीं दुर्भाग्य तो नहीं ला रहा? जानें भाग्य चमकाने वाले वास्तु नियम और पूजा विधि

गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर गुप्ता साहिल देव ने घर में मंदिर की स्थापना और उसके महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम में ज्योतिषियों ने बताया कि 'यदि किसी व्यक्ति के घर का मंदिर सुंदर, सुयोग्य स्थान पर और विधिपूर्वक रखा गया हो, तो व्यक्ति के जीवन में दुर्भाग्य आ ही नहीं सकता।' जानकारों के अनुसार, घर के मंदिर के लिए ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) सर्वोत्तम है और मंदिर को हमेशा जागृत रखना चाहिए। इसके लिए सुबह-शाम पूजा और दीपक जलाने का नियम बनाना ज़रूरी है.