scorecardresearch

Jyeshtha Month: ज्येष्ठ माह शुरू में जानिए सूर्य पूजा, जलदान और व्रत-त्यौहारों का महत्व, देखिए

प्रार्थना स्वीकार कार्यक्रम में जानें कि ज्येष्ठ माह कल से शुरू हो रहा है, जिसमें भगवान सूर्य की तपिश सबसे ज़्यादा होती है. इस माह में जल दान पुण्यकारी माना जाता है और इसी माह में श्रीराम-हनुमान जी का मिलन हुआ था, इसलिए मंगलवार 'बड़ा मंगल' कहलाता है. मान्यता है कि इस माह में जल, सत्तू, छाते और चरण पादुका का दान विशेष महत्त्व रखता है. गंगा दशहरा, वट सावित्री, निर्जला एकादशी जैसे व्रत-त्यौहार भी इसी माह आते हैं.