scorecardresearch

Kaal Bhairav Jayanti 2023: भय का हरण करने वाले भैरव, जानिए कैसे करें काल भैरव की उपासना

भैरव महादेव के रौद्र रूप हैं, लेकिन कहीं-कहीं पर इन्हें शिव का पुत्र माना गया है. मान्यता है कि शिव की तंत्र साधना में भैरव का विशेष महत्व है. मान्यता ये भी है कि जो भी व्यक्ति शिव के मार्ग पर चलता है उसे भैरव कहते हैं. भैरव की उपासना से भय, अवसाद का नाश होता है. भैरव की उपासना से व्यक्ति के अंदर अदम्य साहस का संचार होता है. मार्गशीर्ष के पावन महीने में भगवान भैरव की विशेष उपासना कालाष्टमी पर की जाती है. इस बार कालाष्टमी 5 दिसंबर को मनाई जाएगी.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Lord Kaal Bhairav and all about puja vidhi.