अखंड सौभाग्य का सबसे प्रमुख और पसंसीदा त्यौहार है करवा चौथ . हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर साल कार्तिकमहीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथव्रत रखा जाता है. करवाचौथ व्रत, ऋंगार और सुहाग का खास दिन है. इस दिन सुहागन महिलाएं या फिर वो लड़कियां जिनका रिश्ता तय हो गया है,वो अपने जीवनसाथी की लंबी आयु औरसुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं.